रायपुर । स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोहबा बाजार का निरक्षण नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने पार्षद दल के साथ किया । जिसमें स्कूल परिसर के बाथरुम और पीने के पानी जैसे महत्वपूर्ण आवश्यक सुविधा के स्थान पर इतनी गन्दगी पाई गई कि उसे बयान करना भी मुश्किल है । पीने के पानी के स्थान पर पूरा कबाड़ खाना बना हुआ है , बाथरूम आने जाने के लिए रास्ता भी नही है , वहाँ इतनी दुर्गंध और गन्दगी है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भी उसका उपयोग नही करते हैं ऐसा बच्चों ने भाजपा पार्षद दल को बताया ।
read more : CG TRANSFER NEWS : बड़ी संख्या में सूबेदारों का तबादला, पदोन्नति भी, देखें लिस्ट
भाजपा पार्षद दल ने स्कूल की प्रिंसिपल से भी चर्चा की उनके साथ स्मार्ट क्लास रूम का भी अवलोकन किया औऱ वहाँ भी धूल और गन्दगी फर्शों , दीवालों में चढी हुई दिखाई दीं जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महीनों से वहाँ क्लासेस लगी ही नही है ।
बस नाम का स्कूल
भाजपा पार्षद दल की नेता मीनल चौबे , उप नेता मनोज वर्मा , प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ,मण्डल अध्यक्ष अनिल सोनकर , पार्षद राजेश ठाकुर विभोर शुक्ला,दिनेश गुड्डा तिवारी,मयंक तिवारी,नरेश नामदेव,शरद राठौर ने प्रिंसिपल और 2 अन्य स्टॉफ पर आत्मानन्द स्कूल में प्रवेश के लिए लेन देन के लगे आरोपों के बाद रायपुर कलेक्टर के द्वारा स्थानान्तरण आदेश के बाद भी स्कूल की प्रिंसिपल का अब तक स्थानान्तरण आदेश का पालन ना करना भी यह दर्शाता है कि आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोहबा बाज़ार की प्रिंसिपल कलेक्टर के स्थानान्तरण आदेश का पालन ना कर अपनी राजनीतिक पहुँच को बता रही है ।
भाजपा पार्षद दल ने दी आंदोलन की चेतावनी
भाजपा पार्षद दल ने 7 दिनों के अन्दर उक्त स्कूल के बाथरूम , पीने के पानी के स्थान और क्लासरूम की गन्दगी और अव्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी रायपुर कलेक्टर को दी है कि वे जाकर स्कूल का निरक्षण करे और बच्चों के निशुल्क प्रवेश के स्थान पर पैसा लेकर प्रवेश देने वाले दोषियों के स्थानान्तरण आदेश का पालन भी करवाएँ ।