रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम आते ही कई बीमारियों ने दस्तक दे दी है, वहीँ अब आंखों से जुड़ी बीमारियां भी तेजी से बढ़ने लगी हैं। जिसमें आई फ्लू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को आंखों में दर्द, लालपन जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इसी कड़ी में इन बीमारियों से बचाव के लिए रायपुरा के संभागीय अनुसूचित जाति आदर्श कन्या आश्रम में आई फ्लू और उल्टी दस्त समेत मौसमी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान ढाई सौ बच्चों ने आपने आँख, मलेरिया समेत अन्य बीमारियों की जांच परीक्षण करवाया।
इस शिविर के बारे में अधीक्षिका फरहा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून के साथ-साथ बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। खासकर आई फ्लू की शिकायत लोगों में अधिक हो रही है। इन दिनों आई फ्लू के कई मरीज राजधानी में मिल रहे है, इसके मद्देनजर और अन्य मौसमी बीमारियों की जांच के लिए रायपुरा के संभागीय अनुसूचित जाति आदर्श कन्या आश्रम में जाँच शिविर लगाया गया। इस शिविर के बारे में अधीक्षिका फरहा खान ने बताया की सीएमओ के आदेश पर उनके हॉस्टल में जाँच शिविर लगाया गया डॉक्टर्स की टीम ने आँख उल्टी दस्त मलेरिया समेत मौसमी बिमारियों की जांच की गई। इस दौरान ढाई सौ बच्चों ने इस शिविर का लाभ लिया, जिनमे बीमारियों के गुण पाया गया उन्हें दवाईयां भी वितरित की गई। आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर इस तरह के और भी आयोजन किए जाएंगे।
शिविर का लाभ लेने वाले छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आश्रम के छात्राओं ने बारी बारी से अपना चेकअप करवाया है, इस दौरान उनमे बीमारी के लक्षण पाए जाने पर दवाई भी वितरित की गई। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग और उनकी अधीक्षिका के सहयोग ऐसे आयोजित हुआ।