रायपुर । 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेश भर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस मौकेे पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर राज्य शासन के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे। इस हड़ताल से 47 विभागों के गाड़ियों के चक्के थम जाएंगे लगभग 10 हजार सरकारी वाहन चालक कर्मचारी तुता में प्रदर्शन करेंगे जिसमें मंत्री, आईएएस और विभगीय अधिकारियो के वाहन चालक रहेंगे ।
उनकी प्रमुख मांगों में वाहन चालकों का प्रारंभिक ग्रेड वेतन 2800 रूपए किया जाए। दैवेभो संविदा अनियमित वाहन चालक एवं यांत्रिक कर्मचारियों को निशर्त नियमित किया जाए। शैक्षिणिक योग्यता के आधार पर वाहन चालकों को भी पद परिवर्तन, पदोन्नति का लाभ दिया जाए। कार्यभारित प्रथा समाप्त कर कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में समाहित किया जाए। शासकीय विभागों के वाहन एवं वाहन चालकों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जाए। शासन द्वारा विभिन्न विभागों में व्यापमं एवं सीधी भर्ती के माध्यम से दैवेभो वाहन चालक को प्राथमिकता दी जाए। वाहन चालकों को मोबाईल भत्ता 200 रूपए के स्थान पर 1000 रुपए दिया जाए। समस्त शासकीय वाहनों का बीमा अनिवार्य रूप से करना शामिल है।