रायपुर। SPORT NEWS : एशियन टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस अस्सो. के तत्वाधान मे छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा एशियन 14 एंड अंडर रैंकिंग कैटेगरी 2 टेनिस टूर्नामेंट 2023 का आयोजन बी एस पी टेनिस कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने फाइनल के परिणाम की जानकारी दी।
श्री होरा ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस खिलाड़ियों के खेल विकास के लिए लगातार टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है इसी श्रंखला में एशियन अंडर16 का आयोजन 1 अगस्त से 5 अगस्त तक बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। जिसमे एटीएफ सुपरवाइजर प्रबीन नायक टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र चौहान एवं राजेश पाटिल है। एशियन 14 एंड अंडर रैंकिंग कैटेगरी 2 टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाई साइन इन शुक्रवार को हुए।
अंतिम दिन के परिणाम
बालक एकल 14
फाइनल
नील केलकर ने आराध्य म्हासदे को 6-3, 6-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बालक युगल 14
फाइनल में नील केलकर और आयुष पुजारी ने आराध्य म्हासदे और दक्ष दीपक पाटिल को 7-5 6-4 से हराकर विजेता बने।
गर्ल्स सिंगल्स 14
फाइनल
अहान ने पार्थ सारथी अरुण मुंडे को 6-0, 6-3 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया
गर्ल्स डबल्स 14
फाइनल
अहान और व्रंदिका राजपूत ने शिबानी गुप्ते एवम सूर्यान्शी शेखावत को 6-2, 6-2 से हराकर विजेता बने।
विजेताओं को टेनिस संघ के सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ,एवम एटीएफ सुपरवाइजर प्रबीन नायक,दुर्ग टेनिस संघ के सचिव राजेश पाटिल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बाहर से आये चेयर अंपायर सिवा कुमार, सुजीत पाटीदार ,मीडिया प्रभारी एस डी बर्मन ,फिजियो डॉ मुस्कान अग्रवाल ,एवम डॉ शिवानी सहित बड़ी संख्या में पेरेंट्स एवम खिलाड़ी मौजूद थे।