धमतरी। CG NEWS : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं धमतरी के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा अपने ग्रामीण क्षेत्र दौरे से लौट रहे थे, तभी निर्माणाधीन लिमतरा ओवर ब्रिज के पास खेत मे काम कर रहे कुछ ग्रामीण खेतिहर महिलाओं ने आत्मीयता से आवाज दिया। उनकी आवाज सुनकर श्री होरा उनसे मिलने खेत पहुंचे, जहां पर महिलाएँ उन्हें अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए एवं उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा व्यक्त की। श्री होरा ने उनसे मिलकर उनके साथ कुछ वक्त बिताया। इस दौरान खेतिहर महिलाएं अपनी छोटी छोटी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। श्री होरा ने उनसे हाल चाल जाना एवं क्षेत्र में चल रहे कृषि कार्य संबंधी चर्चा की।
श्री होरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषि कार्य महिलाओं के सहयोग के बिना अधूरा है, एक ग्रामीण खेतिहर महिला ना सिर्फ अपने घर का चूल्हा चौका संभालते बल्कि परिवार को आर्थिक मदद करने में भी अग्रणी रहती है, महिलाएं किसी भी विकसित समाज की रीढ़ की हड्डी होती हैं।