रविन्द्र विदानी/महासमुंद। MAHASMUND NEWS : जिले के अंतर्गत बसना ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जेवरा में शिक्षकों की कमी को लेकर आक्रोशित बच्चों ने स्कूल में ताला जड़कर जमकर नारेबाजी की। स्कूल में भूगोल, जीवविज्ञान, रसायन, हिंदी, राजनीति, अर्थशास्त्र जैसे मुख्य विषयों के शिक्षक नही है। जेवरा हाई स्कूल में 5-6 वर्षो से शिक्षकों की कमी है जिसके शिकायत विधायक, जनप्रतिनिधी और अधिकारियों को करते आ रहे है लेकिन शिक्षकों की कमी यथावत है।
बता दें कि राज्य सरकार शिक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार बड़ी-बड़ी बातें कर रही है लेकिन महासमुंद में जो हाल देखा जा रहा है उससे सरकार के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। दरअसल, छात्रों को अपनी भविष्य की चिंता सताने लगी है। शिक्षक नही होने से भविष्य अंधकारमय में तब्दील होता दिख रहा है। स्कूल पालक समिति, ग्रामीण और शिक्षक लगातार शिक्षकों की मांग को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन बच्चों के भविष्य के बारे में कोई सुध नही ले रहे हैं।