रायगढ़ : CG CRIME : कोतवाली पुलिस ने दीनदयाल कॉलोनी के वार्ड कार्यालय से लोहे की छड़ चुराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। सरिया चोरी को लेकर प्राइवेट कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाले नितेश ठेठवार द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : पहले होटल में लेजाकर किया दुष्कर्म, फिर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख, आरोपी गिरफ्तार
नितेश ठेठवार ने बताया कि नगर निगम से वार्ड क्रमांक 6 में नाली कार्य के लिये शौर्य कंस्ट्रकशन को कार्य मिला है वार्ड में आर सी सी नाली का कार्य चल रहा है। जिसमें इस्तेमाल होने वाला छड, सिमेंट आदि समान को वार्ड कार्यालय के अंदर ताला बंद करके रखा गया था। जिसके छड बंडल कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करके ले गया था। मामले में कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।
थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लड़के- आकाश चौहान, शुभम यादव और मनीष जाटवर मिलकर वार्ड कार्यालय में रखे सरिया की चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर तीनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूंछताछ में सभी ने वार्ड पार्षद कार्यालय दीनदयाल कॉलोनी से बीते रात्रि में सरिया चोरी करना कबूल किए।
आरोपियों के बयान पर कुल 62 किलो सरिया कीमती करीब 5000 रुपए जब्ती कर आरोपी आकाश चौहान पिता हेमसागर चौहान उम्र 25 साल निवासी आशीर्वाद कॉलोनी वार्ड नंबर 6 ढिमरापुर चौक , शुभम यादव पिता रविशंकर यादव 22 साल निवासी रामभांठा चर्च के आगे , मनीष जाटवर और पिता सरजून जाटवर उम्र 21 साल रामभांठा जयस्तंभ चौक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।