बिलासपुर। CG NEWS : अकलतरा स्टेशन में मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद तीन लाइन अप, डाउन व मिडिल में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था। इसके चलते ट्रेनों को ट्रैक देखकर अलग अलग स्टेशनों में रोका जा रहा था।हालांकि जद्दोजहद के बाद अप व डाउन लाइन को सुधार लिया गया है।लेकिन अब भी मिडिल लाइन बन्द है।इसके चलते हावड़ा,कटनी और महाराष्ट्र रुट की ट्रेनें घण्टों विलम्ब से चल रही है।इससे यात्री बहुत ज्यादा हलाकान है।
अकलतरा यार्ड में हुए मालगाड़ी हादसे को चार दिन हो गए है बावजूद इसके अबतक रेलवे द्वारा सभी लाइनों को सामान्य नही किया जा सका है। इसका सीधा असर हावड़ा, महाराष्ट्र व कटनी रुट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनों पर पड़ रहा है।जानकारी मिल रही है कि रेलवे के राहत दल ने अबतक केवल अप व डाउन लाइनों को दुरुस्त किया है जबकि मिडिल लाइन पर कार्य अब भी जारी है। इसके चलते ट्रेनों की चाल बिगड़ गयी है। आलम ये है कि रविवार के दिन भी सभी ट्रेनें अपने समय अवधि से 9 से 10 घण्टे विलम्ब से बिलासपुर जोनल स्टेशन पहुंची। हमारे कैमरे में कैद तस्वीर को आप खुद देख सकते है कि ट्रेनों के इन्तेजार में यात्री रेलवे स्टेशन में कहीं भी बेतरतीब बैठे हुए है तो कई यात्री ट्रेनों का इन्तेजार करते करते सो गए है। रेलवे स्टेशन में जितने भी यात्री है सभी रेलवे से निवेदन कर रहे है कि वे ट्रेनों की चाल सही करे ताकि किसी को भी अपने गंतव्य तक जाने में असुविधा ना हो।यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ भी सक्रिय हो गयी है।जो रेलवे स्टेशन मे लगातार निरीक्षण कर संदिग्धों की धर पकड़ कर अनावश्यक प्लेटफार्म में बैठने वालों को स्टेशन से बाहर खदेड़ रही है।
बहरहाल कोरोना काल के बाद से जब से बेपटरी हई ट्रेनें वापस पटरी पर लौटी है,,तब से अधिकांश ट्रेनों की चाल बिगड़ गयी है।एक समय था जब हमसफ़र,,राजधानी,,दुरंतो एक्सप्रेस विलम्ब से चलती थी तो यात्रियों में हड़कम्प मच जाता था,, सभी रेलवे के प्रति नाराजगी जाहिर करने में नही चूकते थे।लेकिन अब तो ट्रेनों की लेटलतीफी सायद यात्रियों में सुमार बन गयी है।इसलिए अब ना ही इस ओर रेलवे का ध्यान जा रहा है ना ही यात्रियों को ही इससे कोई लेना देना है।कुल मिलाकर जैसा चल रहा है अब तो वही सबको सही लगने लगे गया है सायद।