बिलासपुर : CG NEWS : जिले में अरपा नदी के किनारे अर्धनग्न हालत में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और शव का मर्ग कायम कर अज्ञात लाश की शिनाख्त में जुट गई है। बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुलुफ का मामला।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : नवा रायपुर में मिली महिला की अज्ञात लाश, जताई जा रही यह आशंका
पुलिस ने बताया कि पिछले दो दिनों से अरपा नदी में तेज बहाव था, हो सकता है पेंड्रा की ओर से यह लाश बहकर आई हो, या कहीं इस अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर नदी में लाश फेंकी गयी हो। फ़िलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बेलगहना पुलिस मामले की जांच कर रही है।