रायगढ़। CG NEWS : जिले के मनेंद्रगढ़ निवासी दीक्षा विश्वकर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उसने स्टाफर फेस ऑफ इंडिया का खिताब जीतकर अपने क्षेत्र जिला, राज्य और पूरे देश का नाम रोशन किया। देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच दीक्षा ने पहले ही प्रयास में यह प्रतियोगिता जीत ली। दीक्षा विश्वकर्मा ने वह मुकाम हासल किया है जिसे पाना आसान नहीं होता।
कहते हैं सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता। आपको किसी भी क्षेत्र में सफल होना है, तो कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एमसीबी जिले में रहने वाली दीक्षा विश्वकर्मा ने जिसने रायपुर में आयोजित स्टार फेस ऑफ इंडिया का खिताब जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। दीक्षा ने पूरे देश से आए कई प्रतिभागियों को मात देकर पहले प्रयास में ही यह सफलता पाई है। इस सफलता से उत्साहित दीक्षा ने दूसरों को भी इस क्षेत्र में प्रयासकर सफल होने का मूलमंत्र दिया है।
दीक्षा एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती है, जिसकी माता ने ही उसका लालन-पालन किया है। पिता से अलग होने के बाद माता किराए के मकान में रहकर काफी संघर्ष कर अपनी बेटी को पाला पोषा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रुप में काम कर उसकी मां अपनी बेटी की सफलता से काफी उत्साहित है और वो चाहती हैकि उसकी बेटी इसी तरह पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करे।
इन्हें भी पढ़ें- Chhattisgarh News : बेटी ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन, जान्हवी सिंघानिया ने दुबई में जीता कल्चर ओलंपियाड में गोल्ड मेडल
मन में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो कोई भी मुश्किल आड़े नहीं आती। ऐसी ही कहानी है दीक्षा विश्वकर्मा की जिसने प्रतिकूल परिस्थितियों को हथियार बनाकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गई। माॅडल बनने का सपना संजोए दीक्षा अब मायानगरी मुंबई जाना चाहती है जहां वो अपने सपने को नई उड़ान दे सके।