कवर्धा। CG NEWS : जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रेप पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की है। एसपी कार्यालय के सामने इस तरह से आत्मदाह करने की कोशिश करते देख पुलिस में भी हड़कंप मच गया। किसी तरह से महिला के हाथ से मिट्टी तेल का केन और माचिस छिना गया।
सोशल मीडिया में अपनी कार्रवाई से प्रसिद्ध आईपीएस अभिषेक पल्ल्व का तबादला दुर्ग से कवर्धा कर दिया गया है, जिसके बाद से उनकी कार्य शैली में बदलाव देखने को मिल रहा है, एसपी अभिषेक पल्लव रेप के आरोपी और रेप पीड़िता से बदसलूकी करने वाले उसके साथियों को लेकर अपनी आँख मूंदे नजर आ रहे है। इंसाफ के लिए पीड़िता को बार – बार थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे है। और पुलिस की अनदेखी से आरोपी खुलेआम घूम रहे है।
जानकारी के मुताबिक रेप पीड़िता के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया था। इस मामले में युवती ने मामला दर्जा कराया है। युवती का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। एसपी कार्यालय आने पर उसे टीआई के पास भेजा जाता है। टीआई से उसे पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया जाता है। इसके साथ ही युवती का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से ही वो परेशान है और उनके परिजनों में भय का माहौल है, जिससे आहात होकर आत्मदाह करने के लिए एसपी कार्यालय आयी थी। रेप पीड़िता ने 6 लोगों पर बंधक बनाकर रायपुर के होटल मे मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
CG NEWS : #kawardha में एसपी ऑफिस के सामने रेप पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप#kawardhanews #CGNews #CrimeNews #abhishekpallav pic.twitter.com/D9wQ4xL0Xi
— Neeraj Gupta (@NeerajG43770637) July 31, 2023
जानीए पूरा मामला
मामले में पीड़िता ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया था कि ग्राम मंझोली तहसील पण्डरिया जिला कबीरधाम निवासी अवरार खान पिता शहीद खान ने अपने प्रेमजाल से प्रार्थीया को फंसा लिया और उसे शादी का पलोभन देकर दैहिक शोषण करते रहा। प्रार्थी द्वारा अवसर खान को शादी के लिये कहने पर दिनांक 01.06.2023 को फोन किया एवं दिनलांक 02.06.2023 को सुबह 8.30 बजे पह ग्राम मंझोली से प्रार्थीया को अपने स्वीफ्ट डिजायर खान मे चुपचाप उठाकर पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित गडवारी लॉज ले गया तथा वहां पर दो दिनो तक उसे रखा और उसके साथ दबाव बनाकर शाररिक शोषण करते रहा। अबरार खान के परिजनों को जब पता चला कि अबरार उक्त लॉज मे प्रार्थया के साथ रुका हुआ है, तो अबरार के रिश्तेदार कादिर खान निवासी रायपुर, इमरार खान निवासी मंझोली, राहजाद खान निवासी मंझोली, दिलसाद खान निवासी मंझोली, मोहम्मद समशीर खान निवासी मंझोली सभी लोग दिनांक 04.04.2023 को रात्री लगभग 12.00 बजे के आसपास ग्राम गोली से स्कार्मियों वाहन रायपुर मडवारी लॉज गये और यहां सभी लोग प्रार्थया से गालीगलौज कर मारपीट किया,जिससे प्रार्थीया बेहोश हो गयी। प्राणया के बेहोश होने पर उक्त सभी व्यक्ति उसे स्कार्पियो में भरकर रायपुर मे छोड़ दिये जहां सुबह लगभग 6.00 बजे प्रार्थीया बस से अपनी बहन के यहां मुंगेली पहुंची थी।
घटना की सूचना प्रार्थीया ने फोन से मझोली मे अपने परिजनो को दिया जिसपर प्रार्थया के परिजन दिनांक 05.06.2023 को उसे मंझोली लेकर आये तथा थाना पाण्डातराई रिपोर्ट दर्ज करवाने गये तो वहां उपस्थित थाना प्रभारी ने प्रार्थीया का रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया तथा एक कोरे कागज पर प्रार्थया का हस्ताक्षर लेकर उसे थाने से भगा दिया जिसके पश्चात दिनांक 06.06.2023 को उक्त घटना की शिकायत प्रार्थया द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के समक्ष लिखित में किय गया तो पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के कहने पर दिनांक 06.06.2023 को थाना प्रभारी पाण्डातराई द्वारा प्रार्थया की रिपोर्ट दर्ज किया गया।
प्रार्थीया ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी पाण्डातराई को दी थी, किन्तु थाना प्रभारी पाण्डातराई ने आरोपी अबरार खान एवं उसके रिश्तेदारो से मिलीभगत कर केवल अबरार खान के विरूद्ध धारा 376 भादवि का अपराध दर्ज किया और जिन्होने उसके साथ मारपीट किया था, उनके विरुद्ध कोई शिकायत दर्ज नहीं किया और न ही कार्यवाही के लिए शून्य में अपराध दर्ज कर रायपुर थाना प्रभारी को प्रेषित किया। प्रभारी ने धारा 161 द०प्र०सं० के तहत भी अपनी मर्जी से प्रार्थीया के बताये बयान को तोड़ मरोड़ कर दर्ज करवाया है। इस बात की सूचना प्राचया एवं उसके परिजनो के द्वारा एस डी ओ पी पण्डारिया को दी गई किन्तु उनके द्वारा भी कोई संतोष जनक कार्यवाही मारपीट करने वाले उक्त लोगो के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई। घटना के कुछ दिनों बाद अमरार का भाई सहजाद एवं उसके साथी प्रार्थीया के घर के बाहर खड़े होकर प्रार्थीया को प्रभावित करने एवं उस पर दबाव बनाने का प्रयास करने के लिये गाली-गलौच कर रहे थे और धमकी दे रहा था, जिसका विडियो बनाकर प्रार्थया के परिजनों ने एस डी ओ पी पण्डरिया को भेजा किन्तु उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि उक्त पीडीयो में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है, कि इमरार वहां आया था। कादिर खान नामक व्यक्ति द्वारा गांव में यह कहा जा रहा है, कि मेरा जीजा फिरोज खान आर टी ओ मे पुलिस है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
पुलिस थाना पाण्डातराई प्रभारी द्वारा चालान में कई जगह प्रार्थीया का फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है, और प्रार्थीया को बोल रहा है, कि तुम किसी बात मत करना मेरे से बात करना मैं तुम्हारा हेल्प करूंगा मेरे से पर्सनल मे आकर मिलना मोबाईल मे बात नहीं कर सकता इसकी रिकार्डिंग भी उपलब्ध है। घटना के उपरांत पुलिस थाना पाण्डातराई, एस डी ओ पी पण्डरिया के द्वारा कोई कार्यवाही मारपीट करने वालो के विरुद्ध नहीं किया जा रहा है, जिससे प्रार्थीया एवं उसके परिजनो को भय का माहौल है। जिससे आहात होकर पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंच कर आत्मदाह करने की कोशिश की है।