जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पालघर रेलवे स्टेशन के पास की है। घटना सोमवार सुबह पांच बजे की है।
रिपोर्टस के मुताबिक, आरपीएफ के जवान ने अपनी राइफल से अचानक गोलीबारी कर दी, जिसमें 3 यात्रियों और एक आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई।
यात्रियों से भी पूछताछ कर रही है पुलिस (police )
आरोपी आरपीएफ जवान का मकसद क्या था और उसने गोली क्यों चलाई, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि चलती ट्रेन में फायरिंग होते ही ट्रेन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ट्रेन में यात्रियों के बयान भी दर्ज कर रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेलवे ने जारी किया बयान
इस संबंध में वेस्टर्न रेलवे ने एक बयान जारी किया है। कहा गया कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग शुरू कर दी।