कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुआ है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स हल्की नरमी के साथ ट्रेड कर रहे. BSE Sensex 90 अंक नीचे 66100 के पास और NSE Nifty 30 अंक फिसलकर 19,600 के स्तर पर आ गया है. बाजार में बैंकिंग और FMCG सेक्टर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली है
read more : SHARE MARKET : हल्की मजबूती: Sensex 66500 के पार, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो जैसे शेयरों की आज क्यों हो रही चर्चा, जानिए
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने HDFC AMC, Divi’s Laboratories, Lupin, FDC और AB Capital पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Intellect Design, NCC, Alembic Pharma, JK Tyre और Indian Bank शामिल है। इस शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन शेयरों में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Triveni Turbine, Kotak Mahindra Bank, Tata Motors और Hatsun Agro के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।