ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Tomato Price : चिल्हर बाजार में टमाटर अब भी ऊंचे दाम पर बिक रहा है। साथ ही सब्जियां भी आसमान छू रही है ।अनुमान लगाया गया था कि जुलाई के अंत तक कीमतें कम होंगी लेकिन बारिश और ट्रांसपोर्टिंग के चलते दाम और भी बढ़ गए हैं। व्यापारियों की मानें तो आने वाले दिनों में ₹200 किलो होने की संभावना जताई जा रही हैं।
सोमवार को शहर के प्रमुख सब्जी बाजारों में टमाटर 160 से ₹170 प्रति किलो बिका, टमाटर को लेकर थोक मंडी और चिल्लर बाजार अभी भी बाहरी आवक पर निर्भर है ,बेंगलुरु से टमाटर की आपूर्ति हो रही है ।जितनी मांग है उसके अनुसार आपूर्ति नहीं हो पा रही है ,मांग के दबाव में कीमतें कम नहीं हो पा रही है ,वही व्यापारियों का कहना है आने वाले दिनों में टमाटर ₹200 किलो में बिकेंगे।
इन दिनों मौसम की मार की वजह से सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं ।वर्षा के कारण परिवहन में दिक्कत हो रही है, इससे दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियां प्रदेश में दूसरी जगह पर पहुंचने में देरी हो रही है ।जिसकी वजह से धनिया अदरक लहसुन ₹150 से ₹200 प्रति किलो बिक रहे हैं, फूलगोभी ₹80, परवल 80 से ₹100 प्रति किलो, धनिया सौ रुपए किलो ,करेला 50 से ₹60 प्रति किलो के बीच बाजार में बिक रहा है। स्थानीय आवक शुरू होने के बाद ही टमाटर सहित सब्जियों के रेट कम होने की बात कही जा रही है।