बिलासपुर : CG NEWS : सिम्स के जीर्णोद्धार के साथ साथ सिम्स प्रबंधन की ओर से मरीजों का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। दरअसल सिम्स वर्तमान समय में 750 बिस्तरों का सम्भाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां दूर दराज से 8 जिलों के मरीज अपना उपचार कराने आते है। ऐसे में यहां मरीजों के खान पान को ध्यान में रखते हुए सिम्स प्रबंधन की पहल पर सीएच फिलिप कैटरर्स के प्रमुख मिनेश चरण ने लाखो रुपये की लागत से रोटी मशीन लगाई है। जिसका एक अगस्त को सिम्स के चिकित्सकों के हाथों शुभारंभ कराया गया।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने बताया कॉलेज जीवन से जुड़ा किस्सा, कहा – हम लोग साइंस कॉलेज में मैथ्स लेकर पढ़े, अजीत जोगी जी उस समय कलेक्टर थे, वो आए और…
CG NEWS : अब एक बार में बनेंगे 1070 रोटियां
जानकारी मिली कि इस मशीन से एक घण्टे में एक हजार सत्तर रोटियां एक बार मे बनाई जा सकती है। इसके साथ ही मिनेश चरण ने जानकारी देते हुए बताया कि सिम्स के सेंट्रल किचन को मॉड्युलर किचन के रूप में विस्तार किया जा रहा है।इसी तरह यहां पहले हॉट ट्राली की सुविधा शुरू की गई।जिसमें मरीजों को वितरण किये जाने वाला भोजन घण्टों तक गर्म रहता है।इसके साथ ही अब रोटी मशीन की सौगात सिम्स सेंट्रल किचन को मिल गयी है।उम्मीद जताई जा रही है कि सिम्स में बढ़ते मरीजों की संख्या व बढ़ते बिस्तरों के मद्देनजर लाया गया यह नया मशीन जरूर कारगर साबित होगा।