LPG Cylinder Price : आज से अगस्त का महीना शुरू हो गया है. महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ा फेर बदल , जुलाई के महीने में सिलेंडर के दामों की बढ़ोतरी हुए थी. लेकिन इस बार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये घटाए हैं. इसी के साथ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर अब 1680 रुपये का मिलेगा, इससे पहले ये 1780 रुपये थी, जानकारी के मुताबिक, इस साल में मई और जून के महीने में भी एलपीजी गैस सिलेंडर कीमतों में बदलाव किया गया था, 1 जून, 2023 को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 83.5 रुपये घटाए गए थे. वहीं, 1 मई, 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी. इससे के बाद से अब अगस्त के महीने में 100 रूपये की कटौती की गई है. कंपनी के इस बदलाव से एलपीजी गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऑयल मार्केट कंपनियों ने आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) के दाम में कमी की घोषणा की है, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कमर्शियल एवं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Cylinder Price) की समीक्षा करती हैं।
इन्हें भी पढ़ें : IND Vs IRE : आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तानी, राहुल-अय्यर को नहीं मिली जगह
सस्ता हुआ 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर का दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 99.75 रुपये की उल्लेखनीय कमी की है. कीमतों में की गई यह कमी एक अगस्त, 2023 से प्रभावी हो गई है. 19 किलो के सिलेंडर के दाम में की गई इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का भाव (LPG Cylinder Price) घटकर 1,680 रुपये रह गया है. कोलकाता में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का भाव घटकर 1,802.50 रुपये पर रह गया. वहीं, मुंबई में यह घटकर 1,640.50 रुपये के स्तर पर रह गया।