Asia Cup 2023: टीम इंडिया के फैंस की उम्मीदों को एशिया कप से पहले तगड़ा झटका लगा है. एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केएल राहुल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. इसके बाद फैंस के बीच उम्मीद जगी कि केएल राहुल एशिया कप में खेलते नजर आएंगे.पिछले लंबे वक्त से केएल राहुल क्रिकेट मैदान से दूर हैं.
इन्हें भी पढ़ें : IND Vs IRE : आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तानी, राहुल-अय्यर को नहीं मिली जगह
आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वह अपनी सर्जरी और रिकवरी पर काम कर रहे थे. वहीं, केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर भी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे.
Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे ये दोनों खिलाड़ी!
टीम इंडिया लगातार मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद मिडिल ऑर्डर की समस्या सुलझ सकती है. लेकिन अब सवाल है कि क्या वर्ल्ड कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हो पाएंगे? अगर वर्ल्ड कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट नहीं हा पाएंगे, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है.