दुर्ग : CG ACCIDENT : ज़िले के सिरसा कला में कोचिंग सेंटर से घर लौटते समय 23 वर्ष की छात्रा की स्कूटी अन बैलेंस होकर सीधे छोटी नहर में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। बतया जा रहा है कि मृतक छात्रा पायल सिन्हा पीजीडीसीए की कोचिंग कर घर लौट रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें : Accident News : बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा, चालक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार सिरसा कला में पीजीडीसीए स्टूडेंट मंगलवार को कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी। इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होने पर सीधे छोटी नहर में जा गिरी। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
CG ACCIDENT :एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि भिलाई-3 निवासी पायल सिन्हा (23वर्ष) मंगलवार को कोचिंग क्लास के बाद घर लौट रही थी। वही सिरसा कला चंद्राकर बाड़ी के पास पहुंची सामने कुत्ता आ जाने से अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और उसकी स्कूटी सड़क से कई फिट नीचे नहर में गिर गई। नहर में पक्की लाइनिंग होने से उसको अंदरूनी चोट आने से वह वहीं बेहोश हो गई। पानी में बेहोश होने से सांस नहीं ले पाई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला में रखवाया, वही मृतक छात्रा के पिता शत्रुघन सिन्हा भिलाई तीन नगर निगम में डिप्टी आरआई के पद पर पदस्थ हैं। बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।