रायपुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मंगलवार को रायपुर के दक्षिण विधानसभा के दुधाधारी मठ से प्रगति यात्रा की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, महापौर ढेबर, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल , गिरीश देवांगन , योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राजेंद्र समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेसी डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे।
वहीं सभा के दौरान मेयर एजाज ढेबर में मंच से बड़ा बयान देते हुए कहा कि “सीएम साहब आप टिकिट किसी को भी दें हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे”। कांग्रेस से जितने लोग दक्षिण विधानसभा से टिकिट के दावेदार है वे सभी इस मंच पर मौजूद है। मेयर ने कहा जिसको भी टिकिट मिले हम सब मिलकर दक्षिण विधानसभा जिताएंगे। वहीं सीएम भूपेश की इस सभा में भाजपा के कई पदाधिकारियों और सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का हाथ थामा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनावी मुहाने पर खड़ा है। कांग्रेस (Congress) 2018 की जीत को बरकरार रखने के लिए नई नई रणनीति बना रही है, लेकिन दक्षिण विधानसभा ऐसी विधानसभा सीट है जहां बीजेपी पिछले 33 साल से चुनाव जीतने का रिकार्ड बना रही है। इस विधानसभा से भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल का दबदबा है। वहीं कांग्रेस ने अपने 2023 के चुनाव प्रचार की शुरुआत रायपुर की दक्षिण विधानसभा से की है। कांग्रेस की इस यात्रा का नाम प्रगति यात्रा रखा गया है।
प्रगति यात्रा की इस सभा मे रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने बातों ही बातों में अपनी दावेदारी तो पेश की ही है। साथ ही यह इशारा भी कर दिया कि दक्षिण विधानसभा से ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल , गिरीश देवांगन , योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी भी दावेदारों की रेस में है।