कांकेर : CG NEWS : कलेक्टर के निर्देशानुसार आज 2 अगस्त को जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज अंतागढ़ में मतदाता जागरूकता SVEEP कार्यक्रम अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा छात्र छात्राओं द्वारा “जागरूक मतदाता, मजबूत लोकतंत्र” विषय पर निबंध लेखन एवं “मतदान-बेहतर भविष्य के लिए” विषय पर पोस्टर बनाये गए।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वास कुमार एसडीम अंतागढ़ एवं प्रतीक साहू प्राचार्य आईटीआई अंतागढ़ उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में कुमारी शबरीना अहमद , द्वितीय स्थान कुमारी सुरेखा साहू, तृतीय स्थान रितु नाग ने प्राप्त किये, इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी संतोषी ठाकुर, द्वितीय स्थान बिरसो, तृतीय स्थान चितेश्वरी यादव तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में कुमारी तामेश्वरी पुडो द्वितीय कुमारी यामिनी ध्रुव, व तृतीय स्थान कुमारी शिरीन की रहे , इसी प्रकार अन्य प्रतिभागियों का कार्य भी सराहनीय रहा।