अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज (बुधवार) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 दर्ज की गई. भूकंप सुबह करीब 5:40 बजे आया, जिसकी गहराई 10 किमी दर्ज की गई.
read more: EARTHQUAKE : भूकंप से दहला जयपुर: विस्फोट जैसी आवाज, 16 मिनट में 3 झटके, लोग घरों और अपार्टमेंट्स से आए बाहर
वहीं अफगानिस्तान में शुक्रवार शाम लगभग 6 बजकर 9 मिनट पर भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रिकॉर्ड की गई. वहीं इसके पहले 23 जुलाई को सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी.