रायपुर। RAIPUR NEWS : जिले में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2 अगस्त से शुरू हो गया है, जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस दौरान मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होने पर आवेदन दिया जा सकेगा। इस अवसर पर आज सौ कुसुम ताई दाबके लॉ कॉलेज और राजधानी के विभिन्न महाविद्यालयों में नवीन एवं युवा मतदाताओं को आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
इस दौरान युवाओं को जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, उन्हें फॉर्म 6 भरकर नवीन मतदाता बनने तथा फॉर्म 6 बी के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने को कहां गया। साथ ही फॉर्म 8 के माध्यम से नाम, लिंग तथा पत्ता आदि में हुईं त्रुटि सुधार एवं सक्षम एप की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को उक्त फॉर्म को ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से कैसे भरा जा सकता है इसकी जानकारी दिया गया।