राजिम समाज सेवा में हमेशा अपनी अग्रिम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी संजय कबीर शर्मा ने समाज हित के लिए लगातार कार्य कर एक नई पहल कर रहे है जिसमें क्षेत्र के शासकिय प्राथमिक शाला के अलग -अलग गांवों के स्कूली बच्चो के बीच पहुंचकर अपने सेवा भाव से गरिब जरूरतमंद कक्षा पहली से लेकर पाँचवी तक के अध्यनरत छोटे- छोटे स्कूली बच्चो को 160 नग बैग का वितरण किया गया।
read more : CG CRIME NEWS : नाबालिग का अपहरण : लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
जिसमें प्राथमिक शाला राजिम में 43, पथर्री 20,हथखोज 42, रानीपरतेवा 35, एवं कोसमपानी के 20 और इसके अलावा अन्य शासकिय स्कूलों के बच्चो के बीच जाकर वितरण किया गया एवं बच्चे बैग पाकर खुश नजर आए।इस अवसर पर प्राथमिक शाला राजिम में समाजसेवी संजय शर्मा ने कहा कि सभी पूर्ण रूप से एकाग्र मन लगाकर अच्छा शिक्षा प्राप्त करे व बडो़ का सम्मान कर अपने माता पिता और गांव व जिले का नाम रौशन कर नई शिखर तक पहुचें उन्होने नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चो एवं पालको को जागरूक किया गया कि हम सब मानवता का परिचय देते हुए नशा से मुक्त होकर नय समाज का निर्माण करेंगें और इस नई पहल को ग्रामीणो में काफी सराहना की गई इस अवसर पर शासकिय प्राथमिक शाला राजिम के प्रधान पाठक रेवती देशमुख ,शिक्षक नेमीचंद साहू,जीतेन्द्र साहू,सुश्री पुष्पा देवी,खुशी साहू,खेलावन साहू ,युवा कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार साहू ,कमलेश्वरी साहू ,पदमणी कण्डरा ,मीना कण्डरा,राजेन्द्र गंधर्व ,मंजू साहू ,रेखराम निषाद सहित नगरवासी सहित आदी उपस्थित थे ।