बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुबह कमजोरी के साथ खुले. BSE Sensex करीब 250 अंक नीचे 66,200 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ 19,650 के पास कारोबार कर रहा है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील के शेयरों में 1.5% की नरमी हैं।
read more : Business Idea: सिर्फ 87 हजार में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, बाजार में भारी डिमांड,4.97 लाख रुपये का मुनाफा
Supreme Engineering: मंगलवार को सुप्रीम इंजीनियरिंग के शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई थी. इस वजह से यह 10 फ़ीसदी के अपर सर्किट पर लॉक हो गए थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सुप्रीम इंजीनियरिंग के शेयर 0.60 रुपए के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे
पटेल इंजीनियरिंग: मंगलवार के कारोबार में पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में भी अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई थी और यह 5 फ़ीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए. इसके बाद पटेल इंजीनियरिंग के शेयर ₹46 के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे
फ्लेक्सी टफ वेंचर्स इंटरनेशनल: फ्लेक्सी टफ वेंचर्स इंटरनेशनल के शेयरों में सॉलिड प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखा गया है. मंगलवार को शेयरों में 10 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 29.7 रुपए प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गए. कंपनी टेक्निकल टैक्सटाइल बनाने के कारोबार में शामिल है
आज ये कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे
टाइटन (Titan), इंडिगो (Indigo), अम्बुजा सीमेंट्स , मैनकाइंड फार्मा , और अडानी विल्मर जैसी कंपनियां आज जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी. इस वजह से ये स्टॉक आज चर्चा में रहने वाले हैं