राजनांदगांव। CG NEWS : ग्रेटर नोएडा में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाली राजनांदगांव की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक की नौकरी प्रदान की। वहीं आज ज्ञानेश्वरी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 11 से 16 जुलाई तक आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में जूनियर और सीनियर वर्ग में राजनांदगांव शहर के कौरिन भांठा निवासी ज्ञानेश्वरी यादव ने वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में स्वर्ण पदक हासिल किया है। ज्ञानेश्वरी को जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक मिला है, तो वहीं 28 जुलाई से 5 अगस्त तक खेली जा रही, जूनियर एशियन चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने रजत पदक हासिल किया है। इसके साथ ही राजनांदगांव के जगदीश विश्वकर्मा ने भी वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में सीनियर कॉमन वेल्थ गेम में कांस्य पदक हासिल किया है।
आज इन दोनों खिलाड़ी के सम्मान में राजनंदगांव शहर के गांधी सभागृह में स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महापौर हेमा देशमुख सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ज्ञानेश्वरी को इस उपलब्धि के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वही मुख्यमंत्री द्वारा ज्ञानेश्वर यादव को पुलिस विभाग में एएसआई की नौकरी देने पर आभार जताया है।
वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में इससे पहले भी ज्ञानेश्वरी में रजत पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी को 5 लाख रूपये और पुलिस विभाग में एएसआई की नौकरी देने का ऐलान किया था। आज कॉमनवेल्थ गेम में दो स्वर्ण पदक और एशियन चैंपियनशिप में एक रजत पदक जीतने की खुशी ज्ञानेश्वरी और उनके माता-पिता के लिए तब दुगनी हो गई जब छत्तीसगढ़ शासन से ज्ञानेश्वरी को पुलिस विभाग में नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ज्ञानेश्वरी से किए गए वादे को पूरा करने की खुशी उसके माता-पिता के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। माता दुर्गा यादव और पिता दीपक यादव ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है, तो वहीं ज्ञानेश्वर यादव ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
राजनांदगांव की ज्ञानेश्वर यादव भरत्तोलन के क्षेत्र में लगातार उपलब्धि हासिल करके छत्तीसगढ़ प्रदेश का मान बढ़ा रही है। ज्ञानेश्वरी के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और माता ग्रहणी है , ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा ज्ञानेश्वरी को पुलिस विभाग में नौकरी की सौगात मिलने से ज्ञानेश्वरी के खेल में और भी निखार आएगा और विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए खिताब लाने का सपना ज्ञानेश्वरी पूरा कर पाएगी।