रायपुर। सूबेदार / उप निरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर भर्ती 2021 के अंतर्गत मुख्य लिखित परीक्षा के उपरांत शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये पात्र पाये गये सूबेदार / उप निरीक्षक / उप निरीक्षक ( विशेष शाखा) / प्लाटून कमाण्डर के पदों के लिये 4755 अभ्यर्थी, उप निरीक्षक (रेडियो / प्रश्नाधीन दस्तावेज / अंगुल चिन्ह ) के पदों के लिये 90 अभ्यर्थी एवं उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) पदों के लिये 30 अभ्यर्थियों की प्रकाशित सूची अनुसार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 18-07-2023 से 22-07-2023 एवं 24-07-2023 से 30-07-2023 तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, परशुराम चौक कोटा-रायपुर में आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया तथा वर्षा ऋतु / अपरिहार्य कारणों को देखते हुए दिनांक 23-07-2023 तथा दिनांक 31-07-2023 एवं 01-08-2023 को रिजर्व दिवस के रूप में रखा गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2021 के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके प्रत्येक इवेंट में 60 अंक निर्धारित हैं। इस प्रकार कुल 300 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें भर्ती नियम के अनुसार कुल प्राप्तांकों के 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिये पात्र किया गया।