बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका बदलते ही सावन की झड़ी लगी हुई है। इससे जहां किसानों ने राहत की सांस ली है। वहीं खरीफ फसल के लिए बारिश वरदान हैं। लगातार बारिश से रोपाई में तेजी आई है। जिसका इंतजार किसान जुलाई माह से कर रहे थे, जो आप जाकर पूरा हुआ है।
मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में बिलासपुर समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मंगलवार की शाम से ही भारी बारिश हो रही है। इससे उमस व गर्मी से तो लोगों को राहत मिली है। साथ ही दूसरी ओर खरीफ फसल के लिए भी यह बारिश बेहद उपयोगी मानी जा रही है।
किसान सुबह से ही अपने-अपने खेतों में धानरोपनी में दिनभर व्यस्त हो गए है। किसानों का कहना है कि भगवान को आखिरकार किसानों पर दया आ ही गई। सुख रहे खेत एक बार फिर पानी से भरने लगे हैं। सावन के शुरुआती दौर में भले ही बारिश ना होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी। परन्तु अब 2 दिन से लगी सावन की झड़ी से किसानों की बांछें खिल आई है। रुका हुआ रोपाई का काम फिर तेजी से शुरू हो गया है। बारिश का मौसम शुरू होते ही अच्छी बारिश हुई थी। इस बीच बुवाई का काम जोर-शोर से शुरू हो गया था। फिर बारिश रुकने से तापमान में वृद्धि होने लगा जिससे खेत सूखने लगे थे, जिससे किसानों के चेहरों में चिंता की लकीर खींच दी थी, वही लोग उमस से परेशान हो गए थे। फिर से लगातार बारिश होने से रोपाई का काम शुरू हो गया है इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं।