RAIGARH। CG ACCIDENT NEWS : जिले की सड़कों में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला इन दिनों ज्यादा चल रहा है। अमूमन जिले के सभी सड़कों पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है। हाल ही के दिनों में रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग जो पूर्व से हादसे के लिए जाना जाता है उसी मार्ग पर बीते 2 दिन में दो बस दुर्घटना घटित हो चुकी है जबकि 3 माह के अंतराल में यह छठवीं बस दुर्घटना है। रायगढ़ गेरवानी मुख्य मार्ग में सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में बस में सवार 6 महिलाओं समेत करीब दर्जन भर लोग चोटिल हो गए। जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोपहर करीब 1:30 बजे घरघोड़ा से तेज रफ्तार आ रही यात्री बस चालक के लापरवाही खड़े ट्रक को ठोकर मार दिया। बताया जा रहा है कि दोपहर होने के कारण ट्रक चालक ढाबा में खाना खाने के लिए गया हुआ था। इस बीच बस ने पीछे से ट्रक को ठोकर मार दिया, जिससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से रायगढ़ भेजा गया।