BILASPUR : CG CRIME NEWS : जिले में बीते 30 जुलाई की दरमियानी रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उसलापुर स्थित कॉलोनी में तीन मकानों को निशाना बनाया गया। इस चोरी में नगदी रकम समेत लाखों के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ किया। पुलिस ने चोर गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार कर नगदी रकम व गहनों समेत लगभग 10 लाख रुपए का माल बरामद किया है।
मालूम हो कि बिलासा कन्या महाविद्यालय में स्पोर्ट टीचर के पद पर पदस्थ सुरेश सिंह पवार 29 जुलाई को अपने अलका एवेन्यू स्थित अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित रायपुर गए हुए थे। इस दौरान 31 जुलाई को जब वह वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरे पड़े थे। जिन्होंने सिविल लाइन थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर से नगदी रकम व गहनों की बड़ी मात्रा में चोरी हो गई है। इसके अलावा कॉलोनी के दो अन्य मकानों में भी चोरी की कोशिश की गई थी। इस मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। सिविल लाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को अहम सुराग हाथ लगे।
साथ ही मनेंद्रगढ़ जिले में पदस्थ आरक्षक प्रमोद यादव द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर ली गई। साथ ही स्थानीय पुलिस को और भी साक्ष्य दिए गए। इस कड़ी के जुड़ने के बाद पुलिस टीम कोतमा पहुंची और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले एक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ, जिसके सदस्य सोनू साहू, लकी शर्मा, अजय मांझी, विनोद यादव एवं नीरज कोल को एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 17 तोला सोने के आभूषण 1 किलो चांदी के गहने 70 हजार नगद एवं दो मोटरसाइकिल समेत लगभग 10 लाख का माल जब्त किया गया है।
बिलासा गुड्डी में इस प्रकरण का खुलासा करते हुए एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक आदतन चोर हैं। जिनमें से सोनू साहू व लक्की शर्मा मुख्य आरोपी हैं। जिनके विरुद्ध अलग-अलग थानों में 2 दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं। इनके द्वारा इससे पहले भी बिलासपुर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है और जेल से चार साल बाद रिहा होते ही पुनः चोरी में संलग्न थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।