उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे एक बार फिर से शुरू हो गया है. एएसआई की टीम परिसर के अंदर पहुंच चुकी है. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसपर सुनवाई भी आज ही होगी. हिंदू पक्ष के दावों को लेकर यह ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराया जा रहा है
read more : CG BREAKING: पैरी नदी पारकर पांडुका पहुंचें दो दंतैल हाथी, वन विभाग ने किया ग्रामीणों को अलर्ट
हाई कोर्ट के आदेश पर ज्ञानव्यापी परिसर का ASI सर्वे शुरू हो चुका है. ADG-ASI आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्ञानव्यापी का सर्वे शुरू किया गया है. 50 से अधिक ASI अधिकारी-कर्मचारियों की टीम सर्वे में जुटी हुई है. DPR जैसी अत्याधुनिक तकनीक के जरिये किया जा रहा ज्ञानव्यापी का सर्वे। डीएम द्वारा जारी की गई नई सूची में मेरा नाम था. इसमें अन्य भी शामिल थे. लेकिन इसमें सुधीर त्रिपाठी, विष्णु शंकर जैन और हरिशंकर जैन के नाम शामिल नहीं थे. बाद में उनके नाम जोड़े गए. मुस्लिम पक्ष ने इसका (सर्वेक्षण) बहिष्कार किया है.”
एसआई की 30 सदस्यों की एक टीम सर्वेक्षण के लिए मस्जिद परिसर में प्रवेश
हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ताओं और उनके अधिवक्ताओं के साथ एएसआई की 30 सदस्यों की एक टीम सर्वेक्षण के लिए मस्जिद परिसर में प्रवेश कर चुकी है. सर्वे दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा.