बिलासपुर। BILASPUR NEWS : आधारशिला विद्या मंदिर में शनिवार को छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यटन अध्यक्ष डॉ अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक तथ जिला पंचायत अरुण सिंह चौहान ने अपना अमूल्य समय प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शाला परिवार से विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव एवं डॉयरेक्टर एस.के.जनास्वामी एवं प्राचार्या जी.आर.मधुलिका भी संपूर्ण कार्यक्रम मे उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके पश्चात विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ. अटल श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथियों को सैपलिंग (पौधा) देकर सम्मानित करते हुए छात्रों को उनका परिचय दिया।
डॉ.अटल श्रीवास्तव ने छात्रों को अपने उद्बोधन मे नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, सामंजस्य व संयम का गुण धारण करने की बात कही। शाला के डॉयरेक्टर एस. के. जनास्वामी ने मिलकर कार्य करने की भावना को स्वयं मे आत्मसात करने को कहा, प्रमोद नायक ने स्वार्थ को त्याग कर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना ही एक सफल कप्तान की पहचान बताई। वहीं अरुण सिंह चौहान ने बताया कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा उत्साहित रहे तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की छात्रा वैशाली साहू द्वारा समारोह मे आए विभूतियों का आभार व्यक्त करते किया तदोपरांत सम्मान, सहयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा इन तीनों उद्देश्यों के साथ अनुशासित छात्र जीवन हेतु मार्ग प्रशस्त कर उन्हें अपने वचनों के साथ आगे बढ़ने तथा स्वयं को सिद्ध करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा चयनित छात्रों को शपथ ग्रहण करवाया गया साथ ही उन्हें शाला व हाउस का प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाला की प्राचार्या ने सभी को बधाई दी।
शपथ ग्रहण समारोह मे छात्र परिषद सदस्य के विविध पदों मे शाला नायक(हेड ब्वाय) आर्यन राजपूत, शाला नायिका (हेड गर्ल) अपर्णा गवआहई, स्पोर्ट्स कैप्टन स्वप्निल यादव व ईशा खांडेकर , असेम्बली कैप्टन साहिल माधवानी एवं प्राची साहू, कल्चरर कैप्टन रूद्र डोंगरी एवं जया सिंह चयनित हैं। इसके साथ ही चारों हाउस वेदव्यास, द्रोणाचार्य, विश्वामित्र व संदीपनी के कैप्टन और उप कैप्टन भी सम्मिलित होकर अपने पद पर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली। वेदव्यास हाउस से कैप्टन पार्थो मलिक व अदिति शर्मा उप कैप्टन आदित्य श्रीवास व स्नेहा धीवर, द्रोणाचार्य हाउस से कैप्टन अथर्व मिश्रा व दीपाली पांडे उप कैप्टन मृदुल मिश्रा व वैशाली साहू, विश्वामित्र हाउस से कैप्टन युवराज यादव व दिशा खांडेकर उप कैप्टन आर्यन पटेल व भूमिका यादव और संदीपनी हाउस से कैप्टन अवनीश गुप्ता व सुहाना घृतलहरे उप कैप्टन आदित्य साहू व भूमिका आर्य मनोनीत हुए। शाला प्रबंधन ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दिया। इस पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कक्षा 9 वीं की छात्रा अंशी पाठक एवं हर्षिता पांडे ने किया।