रायपुर। CG BIG BREAKING : जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल से जुड़ी इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जूनियर डॉक्टरों ने अपने पांच दिन से जारी हड़ताल को समाप्त कर दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्टाइपेंड बढ़ाने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने आपात बैठक बुलाई गई थी, जिसमे हड़ताल खत्म करने को लेकर निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (Doctors Strike) बीच सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बडा़ ऐलान किया था। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों को दिए जाने वाले स्टाइपेंड में वृद्धि करने का फैसला किया। ये डॉक्टर 1 अगस्त से ही हड़ताल पर थे जिससे सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा गई थी। राज्य के चार हजार जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड बढ़ाने के अलावा अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की मांग मान ली है। जिसके बाद हड़ताल वापस लेने पर फैसला लिया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पीजी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के लिए बढ़ाया गया वेतन अलग है जबकि एमबीबीएस कर रहे छात्रों का स्टाइपेंड भी बढ़ाया गया है. पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों को अब 67500, द्वितीय वर्ष को 71450 और तृतीय वर्ष के छात्रों को 74600 रुपये प्रति महीने स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे।
स्टाइपेंड में वृद्धि की घोषणा कर यह बोले सीएम बघेल
सीएम बघेल ने सरकार की ओर से लिए गए फैसले की घोषणा ट्विटर पर की थी, बघेल ने ट्वीट कर कहा था, ”यह साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी- पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह, पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह, पीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह, एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह। ”