KORBA : CG NEWS : जिले के कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी स्थित एक घर के सेप्टिक टैंक में अवैध रुप से महुआ शराब बनाना परिवार को महंगा पड़ गया है। शराब बनाने के दौरान नशीली गैस का रिसाव होने से तीन युवक टैंक में ही बेहोश होकर गिर गए। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों की सहायता से तीनों को बाहर निकाला गया। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।
कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तीन युवक सेप्टिक टैंक में बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में तीनों को लोगों ने बाहर निकाला। जिसमें से नरेंद्र सहिस नामक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि घर के सेप्टिक टैंक में अवैध रुप से महुआ शराब बनाने का काम होता है। नरेंद्र सहीस इस अवैध कार्य को अंजाम देता था। बीती रात भी नरेंद्र कुछ लोगों की सहायता से सेप्टिक टैंक के भीतर महुआ शराब बनाने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान नशीली गैस का रिसाव होने से नरेंद्र के साथ ही उसका साथी कृष्णा बरेठ बेहोश होकर टैंक में गिर पड़े। परिवार के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तब बस्तीवासियों की सहायता से दोनों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु किया गया। इस दौरान बिहारी नाम का व्यक्ति भी बेहोश होकर टैंक में गिर पड़ा। जैसे तैसे तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और नरेंद्र की दम घुटने से मौत हो गया था। वहीं कृष्णा और बिहारी गंभीर हो गए।
ग्रैंड न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक के भीतर प्लास्टिक के डिब्बे में रखे महुआ को निकालने का काम किया जा रहा था, तभी एकाएक वो बेहोश हो गए। जिसे बचाने के चक्कर में नरेंद्र भी टैंक में गश खाकर गिर पड़ा। पिछले लंबे समय से उनके द्वारा घर के सेप्टिक टैंक में महुआ शराब बनाया जा रहा था। जिसका उपयोग पीने के साथ ही बेचने के लिए भी किया जाता था। कृष्णा और बिहारी गंभीर से अस्पताल में भर्ती है जहां इनका इलाज चल रहा है।