विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल फिंगेश्वर नगर का हुआ गठन फिंगेश्वर नगर के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष सुयश सोनी, कोषाध्यक्ष उग्रसेन यादव, मंत्री लक्ष्य शर्मा, कोषाध्यक्ष उग्रसेन यादव,सेवा प्रमुख मनोज सोनकर, सह सेवा प्रमुख पिंकेश श्रीवास, प्रचार प्रमुख अविनाश राजवंशी, एवं बजरंग दल नगर संयोजक शुभम जैन, सह संयोजक कृष सोनकर, सुरक्षा प्रमुख रमाकांत सोनी, बलोपसना प्रमुख पिलेश निषाद, अखाड़ा प्रमुख शांतनु निषाद, गौ रक्षा प्रमुख शुभम तिवारी एवं सप्ताहिक मिलन प्रभु अन्नू निषाद को बनाया गया।
read more : NATIONAL NEWS : दिल्ली के उद्योग नगर में जूता की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
नवीन दायित्व की घोसना प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा , विहिप जिलाध्यक्ष शिशुपाल राजपुत, जिला मंत्री डिगेश वर्मा, बजरंगदल जिला आयोजक कुलेश्वर सिन्हा की उपस्थिति में की गई। गठन के इस कार्यक्रम में बैठक में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठिपूर्ति वर्ष के रूप में मनाने एवं सभी प्रखंडों एवं खंडों में समिति पूर्ण करने, जिले के सभी ग्रामो में संपर्क स्थापित करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया।
अयोध्या में राममंदिर का निर्माण लगभग अपने अंतिम रूप में है
वर्तमान में अयोध्या में राममंदिर का निर्माण लगभग अपने अंतिम रूप में है राम मंदिर के शुभारंभ पर बजरंग दल द्वारा शौर्य यात्रा सभी प्रखंडों में भव्य रूप से निकालने, हर वर्ष की भांति बजरंग दल द्वारा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा में जाने कार्यकर्ताओं से चर्चा, वर्तमान में अभी राज्य में चुनाव होने वाले हैं इस हेतु बजरंग दल के द्वारा मतदाता जागरूकता का अभियान चलाने, रक्षाबंधन पर्व सभी प्रखंडों में मनाने हेतु निर्णय लिया गया, समितियों में सत्संग के आयोजन हेतु योजना बनी, दीपावली पश्चात संत यात्रा अपने जिले के संतों के द्वारा करने एवं सभी मठ मंदिर प्लास्टिक मुक्त हो मंदिरों में सफाई अभियान चलाने हेतु कार्ययोजना बनी, मणिपुर हिंसा के विषय में चर्चा और हिन्दू आदिवासियों के ऊपर हुए हिंसा में विरोध प्रकट किया गया एवं हर सम्भव मदद का प्रयास करने सभी ने अस्वस्थ किया। सभी समाज प्रमुखों से चर्चा कर हिन्दू समाज मे समरसता लाने हेतु निर्णय एवं संगठन के दाइत्व में सभी समाज प्रमुखों को लिए जाने हेतु योजना। 2024 में 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी ग्रामों तक समिति का निर्माण हो ऐसी योजना बनी।
नागेश तिवारी