इस्लामाबाद। Imran Khan Arrested : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए गए हैं। इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने इमरान खान को 3 साल की सजा सुनाई है। इस सजा के खिलाफ इमरान खान के पास ऊपरी अदालतों में अपील करने का मौका है। इस बीत आईजी इस्लामाबाद ने इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि इमरान खान गिरफ्तार होंगे या फिर उन्हें कोर्ट से ही जमानत दे दी जाएगी। तीन साल की सजा होने के बाद इमरान खान 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य भी हो गए हैं।
इमरान को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश
वहीं, इस्लामाबाद पुलिस ने पहले फैसला आने के बाद अरेस्ट वारंट जारी किया. पुलिस को तुरंत इमरान खान को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया. इसके बाद पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने लाहौर के जमां पार्क पहुंच गई है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री का घर है. जमां पार्क के चारों ओर पुलिस का पहरा और इलाके को घेर लिया गया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए बैरिकेडिंग की गई है और रास्तों को बंद कर दिया गया है।