रायपुर। SPORT NEWS : एशियन टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस अस्सो के तत्वावधान में एशियन अंडर 16 टेनिस टूर्नामेंट 2023 का आयोजन बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में 31 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसके वेन्यू पार्टनर भिलाई इस्पात संयंत्र है। टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक कोर्डिनेटर रुपेंद्र चौहान एवम राजेश पाटिल है।
आज खेले गए मैचेस के परिणाम इस प्रकार है :
गर्ल्स सिंगल्स सेमीफाइनल
पार्थसारथी अरुण मुंडे ने प्राची मलिक को 7-6(4), 6-4 से,एवम दूसरे सेमि में प्रिशा शिंदे ने कृष्णा राज को 6-1, 6-2 से हराकर फायनल में प्रवेश किया।
बॉयज क्वार्टर फाइनल में सम्प्रीत शर्मा, कार्तिकेय अगासी, सिद्धान्त शर्मा और लेविन सफुर मयदिन अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुच गए।
गर्ल्स डबल्स का फायनल अहान एवं आकांशा घोष एवम अद्रिका पटनायक एवम कृष्णा राज की जोड़ियों के मध्य खेल जायगा।
बॉयज डबल्स सेमीफाइनल में लेविन सफुर /सम्प्रीत शर्मा ,निल जोगलेकर/ओम वर्मा ,की जोड़िया पहुँच गयीं है। कल विजेताओं को संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पुरस्कृत करेंगे।