दुर्ग : Asian Under 16 Tennis Tournament : एशियन टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस अस्सो के तत्वावधान में एशियन अंडर 16 टेनिस टूर्नामेंट 2023 का आयोजन बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में 31 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसके वेन्यू पार्टनर भिलाई इस्पात संयंत्र है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने बच्चों को तिलक लगाकर कराया शाला प्रवेश, 5 दिव्यांग बच्चों के खर्च उठाने की घोषणा की
टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora) ने जानकारी देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट के सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक कोर्डिनेटर रुपेंद्र चौहान एवम राजेश पाटिल है।
Asian Under 16 Tennis Tournament : आज खेले गए फाइनल मैचेस के परिणाम इस प्रकार है-
बॉयज सिंगल्स फाइनल मे समप्रित शर्मा ने सिद्धांत शर्मा को 6-1 6-4 से हराया और गर्ल्स सिंगल्स मे प्रिशा निखिल शिंदे ने पार्थसार्थी अरुण मुंडे को 6-1 6-0 से हराया, बॉयज डबल्स मे संप्रित शर्मा और लेविन मायडीन ने ओम वर्मा और नील जोगलेकर को 6-3 6-2 से हराया, गर्ल डबल्स फाइनल मे आहान और आकांक्षा घोष ने अद्रिका पटनायक और कृष्ण राज को 6-4 7-5 से हराया।
प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा आल इंडिया टेनिस संघ की बैठक में भाग लेने हेतु दिल्ली प्रवास पर होने के कारण सहसचिव रूपेंद्र सिंह चौहान, दुर्ग टेनिस के सचिव राजेश पाटिल ए टी एफ सुपरवाइजर प्रबीन नायक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर चेयर अंपायर सुजीत पाटीदार, चिराग देशमुख, अखिल ,सुमन राजू फिजियो डॉ मुस्कान अग्रवाल, डॉ शिवानी सिंह भी उपस्थित थे।