पांडुका : CG CRIME : गांजा तस्कर करने वाले के विरूद्ध थाना पाण्डुका पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अवैध गांजे की तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को धरदबोचा। वहीं आरोपी के कब्जे से 6.200 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ जब्त कर युवक को जेल भेज दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, लाखों के गांजा की तस्करी करते युवक गिरफ्तार
गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में थाना पाण्डुका क्षेत्र में चल रहे शराब तस्करी व चिकी, जुआ-सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थ के तस्करी, बिक्री में अंकुश लगाने टीम गठित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 5 अगस्त को सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल के पीछे में प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने हेतु तस्करी कर नागझर की ओर से पोड़ तरफ ले जा रहा है।
CG CRIME : उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम के साथ घटना स्थल नागझर मोड के पास गरियाबंद रोड में घेराबंदी कर बाइक चालक लोकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 37 वर्ष ग्राम पोड़ को रोकर चेक करने पर मोटर सायकल के पीछे में एक हरा रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा जैसे रखा मिला।
आरोपी लोकेश साहू का कृत्य अपराध धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 20 (बी) का होने से आरोपी के विरूद्ध थाना पाण्डुका में अपराध क्रमांक 91 / 2023 धारा 20(बी) स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी लोकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 37 वर्ष साकिन पोड़, थाना पाण्डुका को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।