सरिया। CG NEWS : रायगढ़ जिले के अंतर्गत सरिया में रक्तवीर परिवार द्वारा आज सरिया के अग्रसेन भवन में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 महिला समेत 150 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। किसी और की जान बचाने के लिए 150 रक्तवीर ने रक्तदान किया। रक्तवीर परिवार सरिया की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। रक्तवीर ने उत्साह के साथ इस शिविर में भाग लिया।
रक्तवीर परिवार सरिया के संयोजक कमलेश अग्रवाल ने कहां की मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है ,और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। एक रक्तवीर का रक्त 4 लोगों की जिंदगी बचा सकता है। इसीलिए जीवन में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर रायगढ़ से पधारे रक्तवीर विमल अग्रवाल ने कहा कि इलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर इसीलिए टूट जाती है कि उन्हें समय पर खून नहीं मिलता।
आज भी लोग गलत धारणा के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं। जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। ऐसे में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता होनी अत्यंत आवश्यक है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए आगे आए और जरूरतमंदों को रक्त मिल सके। उन्होंने सरिया शिविर की सराहना करते हुए कहा कि जिंदगियों को बचाने में रक्त का बहुत बड़ा महत्व है। रक्तवीर परिवार सरिया का यह प्रयास सामाजिक सरोकार से जुड़ा है। सरिया में अब तक 4 बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानव धर्म का परिचय दिया। तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।