ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Friendship Day 2023 : हर साल भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस साल हम आज 6 अगस्त 2023 को मित्रता दिवस का जश्न मनाएंगे. यह दिन दोस्तों के लिए समर्पित है. कहते हैं दोस्ती बताने की नहीं निभाने की और आजमाने की चीज होती है, दोस्ती पर फिल्में बनी हैं, किताबें छपी हैं, गाने बने हैं, और हर दौर के शायरों ने दोस्ती को अपने शब्द दिए हैं।
आइए जानते हैं इस खास दिन की भारत में तारीख, इसके इतिहास (Friendship Day History) और महत्व के बारे में?
भारत में कब मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे?
इस साल भारत में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा. वैसे अलग-अलग देशों में इसे अलग-अलग दिन मनाया जाता है. जहां भारत के अलावा मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में इस दिन को अगस्त के पहले रविवार में मनाया जाता है. वहीं दुनिया के अन्य कई देशों में इसे हर साल 30 जुलाई को भी सेलिब्रेट किया जाता है.
कैसे हुई इसकी शुरुआत?
दोस्ती के अनमोल रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाले इस दिन को दुनिया में कई सालों से मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 30 जुलाई 1958 में हुई थी, जब पराग्वे में इस खास दिन को मनाने का प्रस्ताव रखा गया था. साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल डे मनाने का ऐलान किया. हालांकि भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे कई देशों में इसे अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. कहा जाता है कि दुनिया के सभी देशों के बीच दोस्ती के जरिए शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने के तौर पर भी इस दिन की शुरुआत हुई.
फ्रेंडशिप का महत्व
जिंदगी में दोस्त की कितनी अहमियत है यह समझाने के लिए ही इस खास दिन को मनाया किया जाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि अगर एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन में न होता तो हम जीवन में मिलने वाली सबसे बड़ी खुशी से वंचित रह जाते, क्योंकि एक दोस्त ही ऐसा होता है जो कई बार बिना किसी स्वार्थ के, हर परिस्थिति में खून के रिश्तों से भी ज्यादा हमारा साथ देता है. उम्र, जाति और रंग से परे दोस्ती के प्यारे रिश्ते को मनाने और अपने दोस्त को यह बताने के लिए कि वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है, इस दिन का जरुर जश्न मनाएं।