हरियाणा। NATIONAL NEWS : सोमवार को दो समूहों के बीच झड़प के बाद हरियाणा नूंह जिले में 2मोबाईल इंटरनेट सेवाओं को स्थायी रूप से निलबिंत कर दिया गया है। 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद किया गया था जो अब 8 अगस्त तक कर दिया गया है।
हरियाणा सरकार के अनुसार हिंसा के बाद अब नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तनाव का स्तर कम हो रहा है और हालात सामान्य दिशा में बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार अब बेहद तत्परता से नूंह हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले रही है और हिंसा के आरोप में अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मालूम हो कि बीते 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की निकाली गई धार्मिक यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर सांप्रदायिक हिंस हुई थी। उस घटना में 6 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। हरियाणा सरकार ने नूंह में हुई हिंसक झड़प के बाद फौरन मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं को बंद करने का आदेश दिया था ताकि शरारती तत्वों द्वारा उसके जरिये किसी तरह की हिंसक अफवाह को न फैलाया जाए।
नूंह में आठ अगस्त तक इंटरनेट पर रोक बरकरार रहेगी। हरियाणा सरकार ने शनिवार रात को इस बारे में आदेश जारी किए। जारी आदेश में कहा गया है कि नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त तक बढ़ा दिया है। वहीं पलवल जिले में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन 7 अगस्त शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है। उपद्रवियों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। पुलिस ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में विध्वंस अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को दर्जनों अवैध ढांचे ध्वस्त कर दिए। जिन पर बुल्डोजर चला उनमें से कुछ हिंसा में शामिल उपद्रवियों के भी थे। वहीं गुरुग्राम से प्रवासी श्रमिकों के पलायन की खबरों पर अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ियों वाले कुछ इलाकों का दौरा किया है। मजदूरों को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है। किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है।