Train Accident: पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह में भीषण ट्रेन हादसा हो गया. जहाँ हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गई. हादसे में 15 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 50 से ज्यादा घायल हैं. मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि ट्रेन कराची से पंजाब जा रही थी, इस दौरान यह हादसा हुआ.
इन्हें भी पढ़ें : Odisha Train Accident : ओडिशा में एक और रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 5 डिब्बे
Train Accident: दुर्घटना का कारण अज्ञात
रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है.
Train Accident: राहत-बचाव कार्य जारी
विमानन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि कि 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह हादसा बेहद ही दुखद है. फिलहाल प्रभावित लोगों की जान बचानी प्राथमिकता है. इसके बाद घटना की जांच की जाएगी.
इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने नवाबशाह के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.