कोंडागांव। CG ACCIDENT : जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जहाँ एनएच 30 में शिव भक्तों से भरी पिकउप वाहन अनियंत्रित होकर जा पलटी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिक उप में 25 से अधिक लोग सवार थे, जिसमे से 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ने ली जान : तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार कोण्डागांव नगर के बाजार पारा से शिव भक्तों का टोली पिकउप वाहन में सवार होकर नगर के नारंगी नदी स्थित शिवालय में जाने के लिए 7 अगस्त की सुबह रवाना हुआ था। पिकउप वाहन जामकोट पारा पेट्रोल पंप से डीजल डलवाकर जैसे ही निकला बारिश के कारण सड़क में आए फिसलन से अनियंत्रित होकर पलट गई।
CG ACCIDENT : हादसे में सभी शिवभक्त घायल हो गए हैं। स्थानियों लोगो ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार जारी है। मामले में घायलों की संख्या बड़ भी सकती हैं।