रायगढ़ : CG NEWS : लोगों की मजबूरी का नाम लेकर निजी ब्लड बैंक लूटखसोट में लगे हुए हैं। सिकलिंग की बीमारी से पीड़ित मरीज को रक्त उपलब्ध कराने के नाम पर कोरबा में बिलासा ब्लड बैंक के द्वारा ₹900 ज्यादा वसूल कर लिया गए। इस बारे में शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग में जांच पड़ताल के साथ ब्लड बैंक को नोटिस जारी किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से एसईसीएल कर्मी की मौत
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 महाराणा प्रताप नगर में संचालित होने रहे बिलासा ब्लड बैंक के गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर स्वास्थ विभाग ने सख्त तेवर दिखाए हैं। लोगों की सहायता का दावा करने के बहाने ब्लड बैंक का प्रबंधन अनेक मामलों में ज्यादा धन बटोरने में लगा हुआ है। हाल में ही सिकलिंग से संबंधित एक मरीज को रक्त की जरूरत होने पर परिजनों ने बिलासा ब्लड बैंक से संपर्क किया था जहां पर उससे 1350 रुपए झटक लिए गए और रसीद पकड़ाई सिर्फ 450 की।
सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी ने बताया कि शिकायत मिलने पर इसकी जांच की गई जिसमें कई प्रकार की मनमानी उजागर हुई। इसलिए बिलासा ब्लड बैंक को नोटिस दिया गया है।
स्वास्थ विभाग ने कहां है कि जिले में जहां कहीं निजी संस्थानों के द्वारा मनमानी की जा रही है उन से पीड़ित लोग विभाग के पास शिकायत अवश्य करें। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने के साथ जांच पड़ताल के साथ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।