हफ्ते के पहले कारोबारी दिन पॉजिटिव खुला. BSE सेंसेक्स करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ 65,850 के पार पहुंच गया है. निफ्टी भी 40 अंक चढ़कर 19,550 को पार कर गया है। निफ्टी में M&M का शेयर 2% चढ़ गया है. जबकि सिप्ला का शेयर करीब सवा फीसदी टूटकर इंडेक्स में टॉप लूजर है. इससे पहले 4 अगस्त को घरेलू मार्केट में जोरदार तेजी देखी गई थी।
श्रीवारी स्पाइसेज आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 14 अगस्त 2023 को होगा। कंपनी के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग 18 अगस्त 2023 को होगी। श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स लिमिटेड (Srivari Spices and Foods Limited IPO) का प्राइस बैंड 40 से 42 रुपये है। कंपनी के आईपीओ के लिए 3 हजार शेयरों का एक लॉट बनाया है।अगर आप इस एसएमई आईपीओ पर दांव लगाना चाहते हैं तो आपको अपने अकाउंट में पैसे रखने चाहिए। निवेशक इस आईपीओ में 9 अगस्त, 2023 तक पैसा लगा सकते हैं। इसका मतलब ये है कि इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए आपके पास तीन दिन का समय होगा। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए 9 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।
श्रीवारी स्पाइसेज आईपीओ जीएमपी
श्रीवारी स्पाइसेज आईपीओ जीएमपी (Srivari Spices and Foods IPO GMP) ग्रे मार्केट में 9 रुपये चल रहा है। इससे पहले 31 जुलाई, 2023 और एक अगस्त, 2023 को श्रीवारी आईपीओ का जीएमपी 10 रुपये पर था। इस इश्यू के तहत कंपनी ने 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व रखे हैं। एनआईआई कैटेगरी के लिए 15 फीसदी शेयर रिजर्व रखे गए हैं। इसी तरह रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी शेयर आरक्षित हैं।