बिलासपुर। CG NEWS : प्रदेश में मानसून के मौसम में डायरिया के बाद अब आई फ्लू का वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। अब रोजाना सिम्स से लेकर जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में आई फ्लू के मरीज अपना उपचार कराने पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो खुद लापरवाही बरतते हुए भी संक्रमण फैला रहे है।
बिलासपुर जिले में आई फ्लू तेजी से पांव पसार रहा है। यह ऐसा संक्रमण है जिसे शायद ही कोई अछूता हो। सिम्स तो या फिर जिला अस्पताल या फिर हो निजी अस्पताल सभी जगह रोजाना आई फ्लू के सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं। आलम ये है कि आई फ्लू के चलते अब तो आंख का ऑपरेशन तक बंद हो गया है।
सिम्स के अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आंखे लाल होना, पानी आना, जलन होना तो इसके सामान्य लक्षण हैं, लेकिन निजी ओपीडी में कई मरीज ऐसे भी आ रहे हैं। कई मरीज तो ऐसे भी आ रहे है जिनके आंखों में सूजन के कारण दिखना तक बंद हो गया है। लोग न केवल लापरवाही बरतते हुए खुले में घूम-घूमकर संक्रमण फैला रहे हैं बल्कि निजी दवाई दुकान जाकर बगैर चिकित्सकों के सलाह के दवा भी ले रहे हैं। यही वजह है की स्थिति और ज्यादा भयावह होती जा रही है। सिम्स अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आई फ्लू के साथ-साथ मौसमी मार झेलकर भी बड़ी संख्या में मरीज सिम्स पहुंच रहे हैं।
बहरहाल, आई फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग खुद गंभीर नहीं है। जन जागरूकता के अभाव में संक्रमण तेजी से फैल रहा है कल तक तो यह संक्रमण शहरी क्षेत्र तक सीमित था। लेकिन अब तो ग्रामीण अंचलों में भी बड़ी संख्या में लोग आई फ्लू के चपेट में आ रहे है। फिलहाल भले ही बिलासपुर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर होम का दावा जरूर कर रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत तो यही है कि स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर कोताही बरत रहा है।