बिलासपुर : CG NEWS : जिले के कलेक्ट्रेट परिक्षेत्र स्थित न्यू कंपोजिट बिल्डिंग परिसर के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई है, आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है, बताया जा रहा है कि दोपहर 2:00 बजे के करीब ओवरलोड की वजह से अचानक विस्फोट हुआ और आग की लपटें उठने शुरू हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें पास के ही एक पेड़ तक जा पहुंची और उसे भी अपने लपटे में ले लिया।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : नर्मदा एक्सप्रेस के ब्रेक सिस्टम में लगी आग, मची अफरा-तफरी..
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। साथ ही बिजली विभाग द्वारा आनन-फानन विद्युत व्यवस्था बहाल की गई, क्योंकि बगल में ही कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभागृह में जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक ली जानी थी।
CG NEWS : वहीं आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश होने की वजह से अन्य दिनों की बजाय आसपास लोगों की आवाजाही न के बराबर थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।