जगदलपुर। CG NEWS : मुख्यमंत्री बघेल ने कहा हमारी सरकार ने सबसे पहले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश देने की शुरुआत की है। उन्होंने आदिवासी परब सम्मान निधि की दूसरी किश्त जारी की गई है। यह पहली बार हुआ है कि आदिवासियों के जो त्यौहार है, परब है उसके लिए सम्मान निधि 10 हजार रुपये सालाना देने का निर्णय लिया है। ताकि आदिवासी भाई बहन उल्लास के साथ अपने त्यौहार परब मना सकें।
मुख्यमंत्री ने में विश्व आदिवासी दिवस अमर रहे के नारे के साथ अपना संबोधन प्रारंभ किया। हमने आज के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आज आदिवासी परब सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी की गई है। यह आदिवासी संस्कृति और परंपरा के संरक्षण संवर्धन का प्रयास है। बस्तर में २१०० देवगुड़ी बनकर तैयार है। नारायणपुर, अबुझमाड़ में मसाहती पट्टा दे रहे हैं।