बस्तर। हरिभूमि और INH के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी (Dr Himanshu Dwivedi) की नई किताब सार्थक संवाद का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव (Deputy Chief Minister T.S. Singhdev) , मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) , पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ((former minister and MLA Brijmohan Agarwal), पूर्व मंत्री केदार कश्यप (former minister kedar kashyap) मौजूद रहे। विमोचन के दौरान सीएम बघेल ने डॉ हिमांशु द्विवेदी के साक्षात्कार की शैली और उनके द्वारा किये गए नए नए प्रयोगों की सराहना की।
प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि यह बहुप्रतीक्षित विमोचन था, 2018 से 2022 तक जितने भी साक्षात्कार उनके द्वारा लिए गए यह उन सभी का संकलन है। इन साक्षात्कारों में सीएम भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साक्षात्कार भी शामिल है। ख़ास बात इसमें यह है कि 92 वर्ष की उम्र में मोतीलाल वोरा जी रात के 12 बजे साक्षात्कार देने के लिए दुर्ग से चलकर रायपुर के INH दफ्तर पहुंचे, वह साक्षात्कार इस किताब का हिस्सा है। उनके जीवन का अंतिम साक्षात्कार रहा और मुझे यह साक्षात्कार लेने का मौका मिला। इसके साथ ही उन्होंने इस किताब का विमोचन करने के लिए सभी अतिथितयों का धन्यवाद भी किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सार्थक संवाद में वो सारे इंटरव्यू है, जो पिछली पीढ़ी के जो नेता थे, जिन्होंने लम्बी पारी खेली वो इसमें दिखाई देंगे, वो पंडित रविशंकर शुक्ल हो, मोतीलाल वोरा हो उनका भी इंटरव्यू इसमें है। नए पीढ़ी और वर्तमान राजनीती में जो लोग सक्रीय है, राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय जो सक्रीय राजनेता है, उनका भी इंटरव्यू इसमें छपा है। सीएम बघेल ने प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी को लेकर आगे कहा कि हिमांशु जी का इंटरव्यू बहुत ही रोचक रहता है। इंटरव्यू लेते लेते हिमांशु जी कभी गंभीर नहीं होते और हस्ते हस्ते बहुत गंभीर बातों को भी साक्षात्कारदाता से निकलवा लेते है। धूर विरोधियों को एक ही मंच पर लाने के साहस कोई कर सकता है तो है हिमांशु जी ही कर सकते है। एक मंच था जिसमे वर्तममान मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) , निर्वितमान मुख्यमंत्री (अजित जोगी )और पूर्व मुख्यमंत्री (रमन सिंह ) को एक मंच पर लाने का काम किसी पत्रकार ने किया है तो वो है हिमांशु द्विवेदी। इस प्रकार के नए नए प्रयोग वो करते रहे है।
इसके साथ ही उन्होंने किताब में छपी तस्वीरों को देखते कहा कि इसमें नड्डा जी, रमन जी, दिग्विजय जी, नरेंद्र तोमर, कमलनाथ जी, चरणदास महंत, शिवराज सिंह जी, कुमारी शैलेजा, जोगी जी आदि वरिष्ठ नेताओं के साक्षात्कार इसमें शामिल है। सवाल इस बात का नहीं है कि किस्से किस्से आप मिले है, महत्वपूर्ण बात यह है कि जो राजनीती में बहुत सारे लोग अलग अलग विषय में उनकी विशेषज्ञता होती है। उनसे उनके विषय पर सवाल बना कर पूछना भी एक कला है। यह काम केवल हिमांशु जी कर सकते है। अंत में सीएम बघेल ने नए किताब के लिए डॉ हिमांशु को शुभकामनाएं दी।