इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. इंडियन रेलवे की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार सेंट्रल रेलवे जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट और गार्ड/ट्रेन मैनेजर के पद पर भर्तियां करेगा
read more: Railways New Rule : अब आपकी ट्रेन टिकट पर घर वाले भी कर सकते है सफर, ये है रेलवे के नए नियम
असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी ट्रेडों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई या इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न स्ट्रीमों का 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. टेकनीशियन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी और आईटीआई पास होना चाहिए. जेई पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक स्ट्रीम के किसी भी सब स्ट्रीम के संयोजन में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 42 साल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 45 वर्ष और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 47 साल तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरण
इस अभियान के जरिए असिस्टेंट लोको पायलट के 732, टेक्नीशियन के 255, जूनियर इंजीनियर के 234 व गार्ड/ट्रेन मैनेजर के 82 पद भरे जाएंगे.